चरथावल के किसानों ने तितावी शुगर मिल के परचेज सेंटर पर धरना किया है, क्योंकि वहां उनको महाबलीपुर के परचेज सेंटर से कम गन्ना पर्चियां मिल रहे हैं। इसमें ये आरोप लगा है कि तितावी मिल के परचेज सेंटर पर किसानों को बहुत कम गन्ने की पर्चियां दी जा रही हैं।
बुधवार को किसानों ने क्रिया केंद्र पर धरना शुरू किया। ब्लॉक अध्यक्ष, कुलदीप त्यागी ने बताया की गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर चरथावल में चले गए कार्य केंद्र किसानों के लिए मुश्किल है। केंद्र पर हर दिन सिर्फ 250-300 क्विंटल के इंडेंट जारी किए जा रहे हैं, जो के बहुमत किसानों के लिए करने के लिए काफी नहीं है। ये गेहु की बीज बूंदने पर प्रभाव डालता है। चारे की कामी के करण किसानों के पशु पर ध्यानी है।
ये भी पढ़ें –cane up.in Price 2022 23: क्या है गन्ने का रेट ?
ये भी पढ़ें –दुनिया की सबसे अच्छी 10 कृषि उद्योग
ये भी पढ़ें PM Kisan 13th Installment
किसानों ने धरना शुरू की और जिला चीनी अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी को फोन पर सूचित किया। उन तितावी मिल के अधिकारियों को संदेश भेजा, जिनमे संजय तोमर, संजीव शर्मा और बिजेंद्र तोमर शामिल हैं। मिल के अधिकारी ने किसानों की समस्याओं सुनी और समाधान खोजने का आश्वासन दिया। धरना उनकी एश्योरेंस पर खत्म हो गई। प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप त्यागी और युवा भागीदारी के जिला सचिव संजय त्यागी भी सिट-इन में, जिस्मे श्रीकांत सैनी, बॉबी सैनी, समद, आलम, इनाम, धोनी, दीपक अबरार, सलीम त्यागी आदि भी शामिल थे.