up bhulekh ,cane up.in | caneup.xyz ,cane up in, cane upin, caneup.in, enquiry.caneup.in, up cane in,wwwcane up in | upcane , e_ganna , cane up in login
आज हम आपको बताएंगे, गांव या शहर में रहने वाले किसान भाई अपना खसरा खतौनी घर बैठे अपने मोबाइल पर कैसे देख सकते है, और साथ ही साथ हम उत्तर प्रदेश के किसानो के लिए नई – नई अपडेट इस ब्लॉग पर देते रहेंगे ।
तो सबसे पहले जानते है UP Bhulekh portal क्या है, और काम किस तरह से करता है ?
UP Bhulekh (https://upbhulekh.gov.in) : उत्तर प्रदेश सरकार की राजस्व परिषद द्वारा शुरू की गयी है, जिसमे भूमि के रिकॉर्ड को एक डिजिटल पोर्टल रखा गया है । जैसे की आपको पता ही है , की पहले जमीन के सारे रिकॉर्ड जैसे की खरसा , खतौनी , जमाबंदी , आदि से संबंधित सभी कार्य कागजात को मैन्युअल रूप से दर्ज किया जाता था ।
लेकिन अब ऐसा नहीं है , इंटरनेट की दुनिया में हमारा देश काफी तरक्की कर रहा , आम आदमी की परेशानी को देखते हुए सरकार ने upbhulekh.gov.in को लांच किया है , जिससे आम आदमी को अपने खसरा खतौनी तथा जमीन से संबंधित काफी चीजे घर बैठे देख सकता है ।
ये भी पढ़ें –cane up.in Price 2022 23: क्या है गन्ने का रेट ?
ये भी पढ़ें –दुनिया की सबसे अच्छी 10 कृषि उद्योग
ये भी पढ़ें PM Kisan 13th Installment
UP Bhulekh Portal क्या है ?
जैसा की आपको पता ही होगा UP Bhulekh एक सरकारी वेबसाइट है , जिसका निर्माण उत्तर प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए बनाया गया है ।
UP Bhulekh काम कैसे करता है ।
UP Bhulekh : भूलेख डाटा को API भू – अभिलेख डाटा का इंटरफ़ेस है , जो अन्य एप्लीकेशन के साथ Present करने का प्रदान करता है । आप भूलेख डाटा API के प्रयोग से भू – अभिलेख डाटा , भूमि के मालिक की जानकारी , भूमि की पूरी जानकारी इत्यादि देख सकते है ।
UP Bhulekh : आप अपना खसरा खतौनी नख्शा कैसे देखे ।
UP Bhulekh भूलेख – उत्तर प्रदेश में स्थित भूमि / जमीन के रिकार्ड / खेत की जमाबन्दी / नक्शा / खतौनी / खाता की नक़ल / जमीन का खसरा / भूलेख आप निचे लिखे स्टेप्स को पालना करके बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
STEP 1 : सबसे पहले आपको http://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा

Step 2 : जैसे ही आप नई पेज जो ऊपर पिचर में दी गयी है , वैसी ही होगी उसपर जाकर आपको (खतौनी की नकल देखे) वाले बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप वहां क्लिक करोगे तो आप एक नई पेज पर फॉसवह जाओगे ।

Step 3 : अब आपको पेज के बायीं तरफ जनपदों की सूचि देखेगी , उसमे से अपने जनपद को चुने ( सेलेक्ट ) कर ले ।

Step 3 : तहसील चुनने/सलेक्ट के बाद अपना गाँव चुने ।फिर दायीं तरफ “खातेदार के नाम द्वारा खोजे”पर क्लिक करे ।अब नया पेज खुलेगा, जिसमे निचे कीबोर्ड से खातेदार के नाम का प्रथम अक्षर लिखना है ।खातेदार के नाम का प्रथम अक्षर लिखने के बाद “खोजे ” पर लीक करे ।

Step : 4 अब एक लिस्ट आएगी जिसमे आप अपना नाम खोज कर उसे चुने , बस आपको यही करना था , अब आपके खेत की जमाबंदी की नकल आपने स्क्रीन पर होगी ।
धन्यवाद , अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपा करके इसे आगे शेयर करे ।
किसान भाई किसान योजनाए देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here
गन्ना किसान अपनी गन्ना पर्ची देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here
cane up.in
1 thought on “UP Bhulekh: खसरा खतौनी कैसे देखे | cane up in | up cane”