Table of Contents
Cane up.in | caneup
Loading….. Please Wait आपका डाटा लोड होने में 10-20 seconds का समय लग सकता है । कृपया प्रतीक्षा करें ।
Insurance एक legal agreement है, जोकि दो parties ke बिच होता है, Insurance Company और Insurance krwane वाला व्यक्ति । तो इस agreement के अनुसार जब कोई व्यक्ति Insurance company से अपना Insurance करवाता है, यानि की बिमा करवाता है , तो आगे चलकर यानि future में उस व्यक्ति को होने वाले financial loss की भरपाई Insurance company करती है ।
Insurance काम कैसे करता है ?
Insurance agreement के तहत इन्शुरन्स कंपनी के द्वारा insured person को यानि की जिसने बिमा करवा रखा है, उससे एक fixed अमाउंट लिया जाता है, जिसे प्रीमियम कहते है । प्रीमियम लेने के बाद अगर उस insured person को किसी भी तरह का नुकसान पहोचता है तो, insurance policy के term and condition के हिसाब से उसके नुकसान की भरपाई की जाती है । इसे तरह अगर किसी प्रॉपर्टी जैसे की Home insurance , car Insurance करवाया गया हो तो उस चीज के टूटने या खोने जैसी सिचुएशन में उस प्रॉपर्टी के मालिक को पहले से decide की गयी condition के आधार पर मौवजा दिया जाता है ।
Types of Insurance
Insurance 2 तरह का होता है।
- Life Insurance
- Gernal Insurance
what is Life Insurance in hindi
Life Insurance से जैसे की आपको पता चलता ही है, की Insurance का ये टाइप Insured person की लाइफ का insurance करता है। यानि जो व्यक्ति अपना बिमा करवाता है, उसकी अचानक से डेथ हो जाये तो उसकी फॅमिली को insurance company मौवज़ा देती है। इस life insurance की जरूरत तब बहुत बढ़ जाती है, जब घर के मुखिया की मौत हो जाती है, और फॅमिली को फाइनेंसियल सपोर्ट करने वाला वही हो, तो ऐसे में उस व्यक्ति के ना रहते हुए भी, उसकी फॅमिली को फिनांसिला सपोर्ट मिलता है, इस लिए LIFE Insurance जरूर करवाना चाईए।
What is Gernal Insurance in Hindi
Insurance ke इस टाइप में घर, व्हीकल, हेल्थ, Animals ये सभी शामिल होते है ।
Home Insurance
Home Insurance की बात करें तो बहुत से लोग अपने घर का बिमा करवाते है, ऐसा करने से उनका घर सुरक्षित हो जाता है यानि की Future में अगर उनके घर को किसी तरह का नुकसान पहोचता है, तो इसकी भरपाई insurance companies करती है, इस तरह के इन्शुरन्स में आग, भूकंप और बाढ़ जैसी बहुत से प्राकृतिक आपदाओं से घर को होने वाले नुकसान शामिल होते है । इसके अलावा हरताल , दंगा , चोरी और आतंकवाद जैसी आपदाओं के लिए भी Insurance securites दी जाती है।
Health Insurance
अब बात करें Health Insurance की तो आजकल हेल्थ प्रोब्लेम्स काफी ज्यादा बड़ गयी है। या ये कहे की लोग काफी ज्यादा ware हो गए है, इसी लिए हेल्थ पर होने वाला खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चूका है, ऐसे में आप अगर health Insurance लेते है, तो कोई बीमारी होने की हालत में इलाज का खर्चा इन्शुरन्स कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है । इन्शुरन्स कंपनी के द्वारा इलाज में कितना कवर दिया जायेगा, ये आपके दुआरा ली गयी पालिसी की terms पर depend करेगा
Vehicle Insurance
हमारे देश में Vehicle का Insurance करवाना जरूरी है। और अगर ऐसा नहीं करने पर फाइन लगता है, इस Insurance Policy के तहत आपके व्हीकल यानि की वो कार हो या 2 व्हीलर या फिर 3 व्हीलर उसको होने वाले नुकसान का मौवजा बिमा कंपनी देती है ।